पटना-बेगूसराय-मुजफ्फरपुर-नालंदा-समस्तीपुर में बनेगा टेंट हास्पिटल, कोरोना को लेकर लिया गया फैसला

बिहार में कोरोना की तसरी लहर को लेकर बिहार सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। य​था संभव प्रयास किया जा रहा है कि जिससे लोगों की जान को बचाया जा सके। ताजा अपडेट के अनुसार पांच जिलों में टेंट अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होने पर इमरजेंसी व्यवस्था के तहत टेंट में अस्पतालों का संचालन शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के पांच जिलों पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा और समस्तीपुर में करने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही, इन जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को भी किए गए आवंटन की जानकारी दी गयी है। राज्य स्वस्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी जिलों के लिए दिए गए निर्देश में कहा है कि जिलों में आक्सिजन कंस्ट्रेटर, बी टाइप व डी टाइप आक्सिजन सिलेंडर एवं बाइपैप मशीन का जिलावार आवंटन करते हुए आवंटन आदेश भी जारी कर दिया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *