दस बार फेल होने वाली लड़की ने UPSC में रच दिया इतिहास, आखिरकार अफसर बनने का सपना हुआ साकार

10 परीक्षाओं में हो गईं फेल, फिर पहली बार पास की UPSC, बन गईं IFS अफसर : इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अफसर इशिता भाटिया के संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद प्रेरक है. उन्होंने अपनी इस इस जर्नी के बारे में खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने जिन परीक्षाओं में फेल हुईं, उनकी लिस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आज लोग आईएफएस अफसर के रूप में देखते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने का रास्ता तमाम असफलताओं से होकर निकला है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली इशिता भाटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर उन परीक्षाओं की लिस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें असफलता हाथ लगी थी. इशिता भाटिया ने परीक्षाओं की लिस्ट के साथ लिखा है कि 24 साल की उम्र में लोग आईएफएस अफसर को देख रहे हैं. लेकिन उसे यह हासिल करने करने लिए कई परीक्षाओं में फेल भी होना पड़ा है. बता दें कि इशिता भाटिया ने एनआईटी हैदराबाद से साल 2019 में बीटेक पास किया था.

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2022 पास कर IFS अफसर बनीं इशिता भाटिया ने ट्विटर पर बताया है कि वह इससे पहले 2019-2020 यूपीएससी प्री, 2020 में आरबीआई ग्रेड बी, 2020 में यूपीएससी सीएपीएफ, 2020 में यूपीएससी सीडीएस (साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हुए), 2021 में ईसीजीसी पीओ, 2021 में इंटेलिजेंस ब्यूरो, 2021 में एएआई एटीसी, 2021 में एचपीपीएससी प्री और CAT 2021 में शामिल हो चुकी हैं. सारी परीक्षाएं एक से दो साल के अंतर पर दी थी. लेकिन सब में असफलता ही मिली थी.

सबसे बड़ी बात की इतनी सारी परीक्षाओं में असफल होने के बाद भी इशिता ने हिम्मत नहीं हारी. अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ती रहीं. हालांकि उन्हें सबसे अधिक निराशा तब हुई जब वह महज एक नंबर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास नहीं कर सकी थीं. इसके बाद वह कुछ दिनों तक डिप्रेशन में रहीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने नए सिरे से तैयारी शुरू की और पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा क्रैक किया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *