महाष्टमी पर माता का खाेईंछा भरने को सुबह से शाम तक लगी रही कतार

शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर रविवार काे मां दुर्गा का खाेईंछा भरने के लिए महिला श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ पड़ीं। इसके लिए विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह 5 बजे से शाम तक मंदिर परिसर से सड़क तक कतारें लगी रहीं। देवी मंदिर व मां बगलामुखी मंदिर में पट खुलने के पहले से ही सैकड़ाें महिला श्रद्धालु कतार में लग चुकी थीं। नंगे पैर अपने-अपने घर से मंदिर तक पहुंचीं श्रद्धालुअाें ने पूजा-अर्चना कर खाेईंछा भरा।

 

इसके अलावा गोला दुर्गा स्थान मंदिर, महेश बाबू चौक स्थित महामाया स्थान, भिखनपुरा मनोकामना दुर्गा मंदिर, बीबीगंज माई स्थान, आनंदपुरी माई स्थान, मां खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर, बीएमपी-6 दुर्गा मंदिर, नवग्रह दुर्गा मंदिर, कालीबाड़ी वैष्णो मंदिर, इमलीचट्टी दुर्गा मंदिर, अपराजिता दुर्गा मंदिर, नंदपुरी माई स्थान, धर्मशाला चौक महामाया स्थान, डुमरी दुर्गा मंदिर व मिठनपुरा चाैक स्थित माहामाया स्थान में हर्षाेल्लास से खाेईंछा भरा। दूसरी तरफ माैसम का साथ मिलने से पूजा का उत्साह परवान पर रहा। सुबह से देर रात तक मां दुर्गा के 8वें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना हाेती रही। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानाें पर विधि-विधान से कन्या पूजन किया गया।


बिहार रक्षा वाहिनी की अाेर से कंपनीबाग स्थित कार्यालय में रविवार काे धूमधाम से महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना की गई। पं. देवेंद्र झा ने विधि-विधान से मां की पूजा कराई। इसके बाद महिलाअाें ने खाेईंछा भरा तथा संध्या में दीप जलाकर मां के भजन गाए। मौके पर हाेमगार्ड संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, काेषाध्यक्ष विजय पांडे, संगठन मंत्री अमरेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव मनाेज कुमार चाैधरी समेत काैशल किशाेर ठाकुर, गाैतम कुमार, देवेंद्र सिंह, मनाेज चाैधरी एवं नवल सिंह अादि थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *