मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

PATNA : लाख प्रयास के बाद भी बिहार परिवाहन विभाग अवैध बस परिचालन पर रोक नहीं लगा पा रही है। बिहार के विभिन्न जिलों से दिल्ली के लिए यात्री बस का अवैध परिचालन हो रहा है। ना तो नियम का पालन हो रहा है ना कोई देखने वाला है।

मंगलवार को तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर हा-दसा हो गया। इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस कस्बा करहल के निकट अनियंत्रित होकर प-लट गई। बस में 40 यात्री सवार थे। हा-दसे में चालक समेत आठ यात्रियों की हालत गं-भीर बताई गई है। सभी घा-यलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

siwan bus accidents
DEMO PHOTO

चालक को झपकी आने से हा-दसा : घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे की है। मुजफ्फरपुर से चलकर प्राइवेट बस संख्या (यूपी 45 ईटी 545 ) दिल्‍ली जा रही थी। बस में 40 यात्री सवार थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 85 के निकट करहल के असरोई ग्राम के पास बस अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। बस पलटते ही बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। शोर गुल हो ने पर ग्रामीण और यूपी की सुरक्षा टीम मौके पर दौड़ पड़ी। उन्होंने बस में फंसे यात्रियों कोबाहर निकाला।

बस हादसे में ये हुए घायल :श्रीराम यादव निवासी छपरा, आलोक निवासी मोहब्बतपुर बिहार, सौरिक निवासी मोतिहारी, सुशील अठाई बिहार, कमलेश्वर, अविनाश, राज, मनोज, सरोज सभी निवासी मोहब्बतपुर

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *