Triumph मोटरसाइकिल ने यह बताया हैं की वो जल्द भी भारत में अपनी Triumph Trident 660 के स्पेशल मॉडल को भारत के बाजार में पेश करने वाली हैं। यह नयी ट्राई कलर ऑप्शन में मिलने वाले है जो की इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने वाला हैं। बाइक में क्या कुछ फीचर्स रहेंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है साथ इसकी कीमतों की बात भी करेंगे।
Triumph Trident 660 का लुक और डिज़ाइन
इस बाइक का डिज़ाइन स्पोर्टी और एग्रेसिव रखा गया है जो युवा राइडर्स को पसंद आता है। LED लाइटिंग और शार्प बॉडी लाइन्स इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। सीटिंग पोजीशन कम्फर्टेबल है जिससे लंबी राइड में भी थकान नहीं होती। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर है जो अच्छी माइलेज देता है। बाइक का वजन 189kg है जिसे हैंडल करना आसान है। सस्पेंशन सिस्टम अच्छा है जो रोड पर भी स्मूथ राइड देता है।
Triumph Trident 660 का इंजन परफॉरमेंस
Triumph Trident 660 में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो यह 660cc इंजन के साथ आती है। जिसके द्वारा इस बाइक को 80bhp पावर और 64Nm टॉर्क मिलता है जिससे यह शहर और हाईवे दोनों जगहों पर बेहतर परफॉर्मेंस देती है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है जो राइडिंग को स्मूथ बनाता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक तेज एक्सीलरेशन देती है और इंजन बहुत रेस्पॉन्सिव है। माइलेज की बात करें तो यह 20 से 25kmpl तक देखने मिल सकता है।
यह भी पढ़े – देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV की कीमतों में आएगा बड़ा उछाल, जल्दी कर लें बुकिंग
Triumph Trident 660 सेफ्टी फीचर्स
Triumph Trident 660 में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS दिया गया है जो ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। बाइक में एक मॉडर्न TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, रेन मोड और रोड मोड जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और नेविगेशन जैसे ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। TFT डिस्प्ले पर म्यूजिक और कॉल्स का भी ऑप्शन मिलता है।
Triumph Trident 660 की कीमतें
भारतीय बाजार में इस नई Triumph Trident 660 मॉडल की कीमतों की बात की जाये तो यह आपको 8.50 लाख रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से लांच होते हुए मिलने वाली हैं। यह बाइकर के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहने वाली हैं जोरदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स से लेस यह बाइक बाइक लवर को काफी पसंद आने वाली है।
यह भी पढ़े – लॉन्च से पहले सामने आएं Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिटेल्स, कम कीमतों में मिलेगी 100km तक रेंज