सिमरिया पुल पर वाहनों का परिचालन बंद, राजेंद्र सेतु पर मालवाहक वाहन आज से नहीं चलेंगे

राजेंद्र सेतु पर छोटे-बड़े सभी तरह के बड़े व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। ट्रैक्टरों का भी परिचालन भी नहीं होगा।

पटना और बेगूसराय दोनों छोर पर यह आदेश लागू हो गया है। दोनों ओर मंगलवार शाम को हाइट गेज नीचे कर दिया गया। एनएचएआई व रेलवे ने राजेंद्र सेतु की जर्जरता को देखते हुए वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। मंगलवार को बैठक के बाद मालवाहक वाहनों का परिचालन रोकने का निर्णय लिया गया। बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अब बड़ी बसें इस पुल पर नहीं चलेंगी। आदेश लागू करवाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

वाहनों का परिचालन रोकने संबंधी रेलवे की चिट्‌ठी के बाद एनएचएआई ने एक रिपोर्ट तैयार की है। एनएचएआई के इंजीनियरों ने रिपोर्ट में पुल के कई अहम हिस्से को खतरनाक बताया है। एनएचएआई का कहना है कि यदि पुल पर वाहनों का परिचालन बंद नहीं किया गया तो इसका कोई हिस्सा कभी भी टूट सकता है। इस पर बाइक और ई-रिक्शा को छोड़ कर किसी भी प्रकार का वाहन चलाना खतरनाक है। एनएचएआई का दावा है कि परिचालन बंद करने को लेकर अंतिम फैसले के लिए डीएम को वॉट्सएप किया गया है। लेकिन, डीएम ने बताया कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर पुल पर परिचालन बंद करा दिया जाएगा।

राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद होने के बाद उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार आने के लिए वाहनों के पास गांधी सेतु और जेपी सेतु का विकल्प होगा। इस दौरान उनका सफर लगभग 30 किमी बढ़ जाएगा। हालांकि पुल से ट्रेन का सफर जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *