डीएम से बोले बाढ़ पीड़ित – हमें खाना नहीं नाव चाहिए, हम माड़-भात खाकर गुजारा कर लेंगे

शुक्रवार की दोपहर घाट किनारे स्थित बाढ़ राहत शिविर में लखनपार, लोदीपुर, फहिमचक व अकौना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पटना डीएम के कुमार रवि के सामने ही हंगामा किया। ग्रामीण बाढ़ के पानी से घिर चुके अपने गांव के लिए नाव की मांग कर रहे थे। बाद में डीएम ने उनकी बातों को सुना और उनकी मांगों को लेकर उन्हें आश्वस्त किया।

ग्रामीण अखिलेश सिंह, सिंटू कुमार, गोपाल कुमार ने बताया कि बीते पांच दिनों से उनका गांव पानी से घिरा हुआ है। उन्हें पुनपुन आने के लिए चार फीट पानी मे घुसकर 3 किलोमीटर चलना पड़ता है। तब जाकर वे पुनपुन पहुंचते हैं लेकिन अधिकारी कुछ सुनते ही नहीं। गांव में बीमार व्यक्ति को पुनपुन ले जाने के लिए भी सोचना पड़ता है।

हमें पुनपुन से संपर्क के लिए नाव चाहिए। हमें खाना नहीं चाहिए। हम माड़ भात खाकर गुजारा कर लेंगे। डीएम ने बताया कि बाढ़ से घिरे गांव के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है। जो राहत शिविर तक नहीं पहुंच रहे हैं वहां पैक्ड फूड भेजा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *