विंग कमांडर अभिनंदन की बनेगी बायोपिक, रियल लोकेशन पर शूट होगी फिल्म

पटना : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सच्ची घटना पर फिल्म बनने वाली है। एक्टर विवेक ओबरॉय अभिनंदन पर बायोपिक बनाएंगे, जिसकी मंजूरी भी विवेक को वायुसेना से मिल गई है। विवेक इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। जबकि बॉलीवुड के दिग्‍गज सितारे फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म में अभिनंदन कौन बनेगा, इस पर अभी मोहर नहीं लगी है। वहीं, स्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल का किरदार भी अहम होगा। मिंटी ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में घुसने से रोका था। बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग जल्‍द शुरू होगी। उससे पहले इसकी कास्‍ट फाइनल की जाएगी। फिल्म के बारे में खुद विवेक ओबेरॉय ने जानकारी दी है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में घुसे और भारत सरकार उन्हें वापस लाने में सफल हुई।

तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म : फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर शूट की जाएगी। जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और आगरा में इसके सीन शूट किए जाएंगे। इसके साथ ही इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। बता दें कि इससे पहले विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बना चुके हैं। विवेक ने कहा कि एक गौरवशाली भारतीय, एक देशभक्त और फिल्मी दुनिया के सदस्य के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने जवानों की बहादुरी को सबके सामने लेकर आएं। फिल्म अभिनंदन जैसे जांबाज ऑफिसर्स की उपलब्धियों को बताने का एक उपकरण साबित होगी, जिन्होंने दुश्मन की रेखा के पीछे जाने के बाद हर भारतीय को गर्व महसूस कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *