5 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, गया-राजेंद्रनगर-मुजफ्फरपुर-बेगूसराय एयरपोर्ट जैसी हाेंगी सुविधाएं

पूर्व मध्य रेल के राजेंद्रनगर टर्मिनल समेत पांच रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में डेवलप करने की योजना है। स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत इस कड़ी में सबसे पहले गया स्टेशन पर मार्च से काम शुरू होने की संभावना है। रेलवे ने इस कार्य का जिम्मा आरएलडीए (रेल लैंड डेवलपमेंट अथाॅरिटी) को दिया है। इसके बाद राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और सिंगरौली स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में डेवलप करने की तैयारी है। पहले चरण में गया स्टेशन को डेवलप करने को लेकर जीएम के स्तर से पहल तेज हो गई है। स्टेशनों को डेवलप करने का यह कार्य पीपीटी मोड पर होगा।

रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट भी बनेगा
रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह फिलिंग आएगी। स्टेशन पर रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, साइबर जोन, गेम जोन समेत बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य सुविधाएं होंगी। इसके अलावा एस्केलेटर, एटीएम, यूरोपियन स्टेशनों की तरह प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग गेट से प्लेटफॉर्म तक आने-जाने की व्यवस्था रहेगी। रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े।

आमलोग भी कर सकेंगे यहां शॉपिंग, बच्चों का भी होगा भरपूर मनोरंजन
सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग या फूड कोर्ट का आनंद उठाने के लिए आमलोग भी आ सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए कैशलेश ट्रांजेक्शन समेत कई अन्य सुविधाएं रहेंगी। सभी स्टेशनों को वर्ष 2065 में अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्टेशन पुनर्विकास योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *