देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लोगों ने कहा-मोदी है तो मुमकिन कुछ भी मुमकिन है

देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानें नया रेट

DELHI : देश के इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है. बुधवार को भी लगातार 18वें दिन डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी रहा, वहीं 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये हो गई है. तो वहीं पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है.

देश के इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है. बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 79.88 रुपये हो गई है.

तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर ये हुआ है कि पहली बार ये पेट्रोल से महंगा हुआ है. पिछले दशकों से पेट्रोल की कीमतें डीजल की कीमतों से कहीं ज्यादा रही हैं. लेकिन बुधवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *