भारतीय सेना के स्वागत के लिए तिरंगा लहराते दिखे तिब्बत के लोग, कुछ ऐसा रहा नज़ारा

देश के लोगों में भारतीय सेना का सम्मान किसी से छिपा नहीं है. लोग आर्मी को दिल से सलाम करते हैं. इस बीच तिब्बत के लोगों ने भी भारतीय सेना का सम्मान और स्वागत किया है.

भारतीय सेना के निकलते समय सड़क पर हाथों में तिरंगा लेकर खड़े लोगों ने सेना के जवानों को सलाम किया.दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मनाली से भारतीय सेना के जवान वाहनों से निकल रहे थे. भारतीय सेना के जवान मनाली से होते हुए लद्दाख जा रहे थे. इसी दौरान मनाली में तिब्बत समुदाय के लोग सड़क के किनारे खड़े हो गए. कई के हाथ में तिरंगा थे और ये लोग तिरंगा लहराते हुए भारतीय सेना का अभिवादन करने लगे.

बता दें कि चीन तिब्बत पर अपना अधिकार समझता है। तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा ने लेह लद्दाख में ही शरण ले रखी है. इस बीच तिब्बत के लोगों द्वारा भारतीय सेना का इस तरह से स्वागत सम्मान करने की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *