लड़की IAS, लड़का IPS, 1 रुपया दहेज़ लेकर दोनों की हुई शादी, हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

IAS दुल्हन की 1 रुपये में IPS दूल्हे से शादी, पिता ने बिटिया को हेलीकॉप्टर से विदा कर सपना किया पूरा : शादी विवाह का सीजन शुरू होते ही लड़की पक्ष के लोग लड़के वाले के पास पहुंचने लगते हैं. सब कुछ फाइनल होने से पहले दहेज पर बात होती है और इस कारण लड़का और लड़की पक्ष के बीच कई दिनों तक विचार मंथन चलते रहता है. लड़के पक्ष के द्वारा जहां लड़की पक्ष से दहेज में मोटी रकम की मांग की जाती है वहीं एक लंबा चौड़ा गिफ्टों का लिस्ट थमा दिया जाता है. कई बार तो ऐसा भी देखा गया है की शादी के बाद भी दहेज लेकर लड़की को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा है. लेकिन आज हम जो कहानी आपको सुनाने जा रहे हैं उसमें लड़की आईएएस अधिकारी है और लड़का आईपीएस अधिकारी. मात्र ₹1 लेकर दोनों की शादी होती है और हेलीकॉप्टर से धूमधाम के साथ दुल्हन की विदाई होती है.

एक पिता का सपना उनके दामाद ने पूरा किया. यहां एक पिता ने अपनी IAS बिटिया को IPS दामाद के साथ हेलीकॉप्टर में किया. भरतपुर में आईएएस बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने के लिए कालेज ग्राउंड में हेलीपेड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद किया. दरअसल,  भरतपुर में धौरमुई के रहने वाले डॉ. पिता अमर सिंह का सपना था कि जब उनकी लाडली अपराजिता का आईएएस बन जाएगी तो उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की. डॉ पिता अमर सिंह भरतपुर के शहर में अपनी पत्नी डॉ. नीतन सिंह के साथ निजी नर्सिंग होम चलाते हैं. 

IAS अपराजिता की शादी भरतपुर शहर के एक निजी होटल में हुई,  जिसके बाद अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करके अपना सपना पूरा किया. डॉ. पिता अमर सिंह और डॉ. मां नीतन सिंह ने अपनी आईएएस बेटी अपराजिता की शादी देवेंद्र कुमार के साथ की. देवेंद्र कुमार चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं. देवेंद्र कुमार ने साल 2021 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस बने,  जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं.

वहीं,  डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट का एग्जाम पास किया और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की लेकिन अपराजिता का सपना था कि वह एक आईएएस बनें,  जिसके चलते उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर साल 2019 में आईएएस बनीं. आईएएस अपराजिता तीन साल तक आंध्र प्रदेश कैडर में रही और फिर उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई. वर्तमान में अपराजिता यूपी के चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम कर रही हैं. 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *