चार जनवरी से और महंगी होगी हीरो की मोटरसाइकिल और स्कूटी, 6 महीने में 8 हजार रुपए बढ़ा दाम

PATNA : हीरो फिर बढ़ा रही कीमतें:4 जनवरी से कंपनी की गाड़ियां फिर हो रही महंगी, 6 महीने में 8 हजार रुपए बढ़ाए : हीरो मोटोकॉर्प ने नए साल में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी 4 जनवरी, 2022 से टू-व्हीलर्स की कीमत में 2000 रुपए का इजाफा करने वाली है। नई कीमतें व्हीकल की एक्स-शोरूम पर बढ़ाई जाएंगी। हालांकि, किस मॉडल पर कितने रुपए का इजाफा होगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। ऐसे में आप हीरो का टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब 4 जनवरी से पहले लेने में फायदा होगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि टू-व्हीलर्स के एक्स-शोरूम प्राइसेज में 2,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। बढ़ती कमोडिटी कॉस्ट के कारण कीमतें बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया था।

6 महीने में 8 हजार महंगे हुए हीरो की टू-व्हीलर्स
हीरो मोटोकॉर्प पिछले 6 महीने में तीसरी बार टू-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है। 1 जुलाई को टू-व्हीलर्स की एक्स-शोरूम कीमत में 3,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 20 सितंब को एक बार फिर 3,000 रुपए तक कीमतें बढ़ाई गई थीं। उस समय भी कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे कमोडिटी कॉस्ट को जिम्मेदार बताया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के दरभंगा की बकरी वाली दीदियों ने करोड़ों की कंपनी बना लिया…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *