बिहार: एक गांव जहां 05 वर्षों से 400 कार्डधारी को नहीं मिल रहा कोई राशन, लॉकडाउन से हालत और बेहाल

इस वक़्त जब पूरा देश कोविड -19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।कोरोना के प्रभाव से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। 21 दिनों के लॉक डाउन को ख़त्म होने के बाद सरकार ने 3 मई तक दूसरे देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।

इस अनियोजित लॉक डाउन ने सभी देशवासियों को जहां असहज कर दिया है वहीं दूसरी ओर गांव देहात में रहने वाले गरीब तबकों के लिए यह सबसे पीड़ा दाई साबित हुई है। लॉक डाउन की इस कड़ी में बिहार का एक ऐसा गांव है जहां 400 कार्डधारी को विगत 5 वर्षों से कोई राशन नहीं मिल रहा है। इस कोविड-19 के महामारी में जब घर की राशन समाप्त होने लगी तो सरकार द्वारा दी जा रही राशन की तरफ लोगों ने बढ़ने का प्रयास किया परंतु डीलर द्वारा कोई भी राशन लोगो को नहीं दिया जा रहा है।

यह मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के बनकटवा प्रखंड के बीजबनी पूर्वी पंचायत का है जहां 400 कार्डधारी को विगत 5 वर्षों से कोई राशन नहीं मिल रहा है। लोगो ने हताश होकर अंत में वरिष्ठ पत्रकार रवीश जी से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने उनकी चिट्ठी को सोसल मीडिया पर सार्वजनिक कर सरकार से ध्यान देने की गुज़ारिश की है।

रवीश जी का पोस्ट- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में लाने के लिए ज़रूरी पोस्ट

महाशय…रवीश सर ग्राम अठमोहान पंचायत बीजबनी पूर्वी थाना जितना जिला पूर्वी चंपारण बिहार के सभी ग्रामवासी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे समस्या को भी अपने प्राइम टाइम शो में दिखाने की कृपा करें हम सभी ग्रामवासी लगभग 400 कार्ड धारी को बिगत 5 वर्षों से राशन नहीं मिल रहा है इस कोविड-19 के महामारी में जब घर की राशन समाप्त होने लगी तो सरकार द्वारा दी जा रही राशन की तरफ बढ़ने का प्रयास किया गया परंतु हमारे डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा था

इस पर हम सभी लोग मिलकर कुछ पढ़े लिखे लोगों के साथ इंटरनेट वालों से संपर्क करके हमने अपनी राशन कार्ड निकलवाने का प्रयास किया जिससे हमें पता चला कि हमारा नाम राशन कार्ड में है हमारे नाम से राशन गवर्नमेंट से प्रत्येक महीने ली जाती है परंतु हम गरीब के पास राशन नहीं दी जाती है जब तक हमारे पास राशन थी तब तक हम भी इसकी खोज नहीं कर पा रहे थे परंतु अब हम मजबूर हैं क्योंकि घर की राशन धीरे-धीरे खत्म हो गई है अब हम भूखे मरने पर बेबस और लाचार है जबकि हमारे नाम की राशन विगत 5 वर्षों से जन वितरण प्रणाली के द्वारा घपला किया जा रहा है

अतः सर आपसे विनय पूर्वक प्रार्थना कर रहा हूं कि हम लोग की मुदा को भी उठाया जाए इसकी शिकायत हम सभी ग्रामवासी मिलकर एसडीओ और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को भी किया है इस संदर्भ में विगत 5 वर्षों के मुखिया और सरपंच से भी इन बातों की चर्चा हुई परंतु कहीं से भी किसी तरह की आशा की किरण दिखाई नहीं दे रहे हैं अतः हम सभी ग्रामवासी आपसे प्रार्थना कर रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि आप हमारे इस गंभीर समस्या को अपने चैनलों पर थोड़ी सी जगह दे पाएंगे धन्यवाद

ग्राम – अठमोहान, पंचायत बीजबनी, पूर्वी थाना – झारोखर, जिला पूर्वी चंपारण बिहार के समस्त ग्रामवासी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *