देश भर में आज मनाया जा रहा 75वीं स्वतंत्रता दिवस, आज ही के ​दिन 1947 को आजा हुआ था भारत

75वां स्वतंत्रता दिवस आज:प्रधानमंत्री मोदी 8वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे, नीरज चोपड़ा समेत ओलिंपिक खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे : अंग्रेजी राज से आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर मुख्य समारोह में शामिल होंगे। वे तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे। इस मौके पर ओलिंपिक पदक विजेता लाल किले पर मौजूद रहेंगे। वहीं, पहली बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर फूल बरसाएंगे।

प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में अहमदाबाद के साबरमती से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके तहत 15 अगस्त, 2023 तक लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। आज 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जानिए किस तरह रहेगी पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रधानमंत्री मोदी से आज कौन-कौन मुलाकात करेगा..

कार्यक्रम में सबसे पहले रक्षा मंत्री PM को रिसीव करेंगे
लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। रक्षा सचिव प्रधानमंत्री से दिल्ली के जनरल कमांडिंग ऑफिसर (GoC) विजय कुमार मिश्रा का परिचय कराएंगे। इसके बाद GoC प्रधानमंत्री को सेल्यूटिंग बेस पर लेकर जाएंगे, जहां इंटर सर्विस और दिल्ली पुलिस गार्ड की तरफ से प्रधानमंत्री को जनरल सेल्यूट दिया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।

आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, दिल्ली पुलिस देगी गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस के दस्ते शामिल रहेंगे। हर दस्ते में 20 जवान और एक अफसर शामिल होगा। गार्ड ऑफ ऑनर को कमांडर पीयूष गौर लीड करेंगे। नेवी की टुकड़ी को लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगाट, आर्मी की टुकड़ी को मेजर विकास सांगवान, एयरफोर्ट की टुकड़ी को स्क्वाड्रन लीडर ए बेरवाल लीड करेंगे। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी को एडिशनल DCP (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुबोध कुमार गोस्वामी लीड करेंगे।

लाल किले पर CDS समेत तीनों सेना प्रमुख करेंगे स्वागत
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचेंगे। यहां एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार उनका स्वागत करेंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी रहेंगे। यहां से GoC प्रधानमंत्री को तिरंगा फहराने के लिए डायस तक लेकर जाएंगे।

तीनों सेनाएं और दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट देंगी
लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान तिरंगे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया जाएगा। नेशनल फ्लैग गार्ड में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस के 130 जवान और 5 ऑफिसर रहेंगे। यह दस्ता ध्वज फहराए जाने के समय राष्ट्रीय सैल्यूट करेगा। नेवी के कमांडर कुलदीप एम नेरालकर इस इंटर सर्विसेस गार्ड को लीड करेंगे। वहीं, आर्मी के दस्ते को मेजर अंशुल कुमार, एयरफोर्स के दस्ते को स्क्वाड्रन लीडर रोहित मलिक और दिल्ली पुलिस के दस्ते को एडिशनल DCP (साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) अमित गोयल लीड करेंगे।

ध्वज को 21 तोपों की सलामी, नेवी बैंड बजाएगा राष्ट्रगान
लेफ्टिनेंट कमांडर पी प्रियंबद साहू ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे। ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। सेरेमोनियल फील्ड बैटरी के एलीट 2233 गनर्स इन तोपों को फायर करेंगे। लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता इस टीम को लीड करेंगे। गान पोजिशन ऑफिसर के तौर पर नायब सूबेदार अनिल चंद तैनात रहेंगे। इस दौरान 16 सदस्यों वाला नेवी का बैंड राष्ट्रगान बजाएगा। इस बैंड की अगुवाई MCPO विंसेंट जॉनसन करेंगे।

नीरज चोपड़ा समेत 32 ओलिंपियन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
लाल किले पर जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कुल 32 ओलिंपियन्स को आमंत्रित किया गया है। इनके साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दो अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ, 240 ओलिंपियन और SAI के अफसरों को लाल किले के सामने ज्ञान पथ पर आमंत्रित किया गया है। टोक्यो में भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने 7 मेडल जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं।

कोरोना वॉरियर्स का अलग ब्लॉक, फूलों की बारिश भी होगी
कोविड-19 के दौरान काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के तौर पर उनके लिए कार्यक्रम स्थल के दक्षिणी छोर पर एक सेपरेट ब्लॉक बनाया गया है। वहीं, पहली बार तिरंगा फहराए जाने के बाद वायुसेना के दो MI17 1V हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर फूल बरसाएंगे। दोनों हेलिकॉप्टर अमृत फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। पहले हेलिकॉप्टर को विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट, जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर को विंग कमांडर निखिल मल्होत्रा उड़ाएंगे।

प्रधानमंत्री के भाषण के बाद NCC कैडेट्स राष्ट्रगान गाएंगे
कार्यक्रम पर फूलों की वर्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। जब प्रधानमंत्री का भाषण खत्म होगा, तो NCC के कैडेट्स राष्ट्रगान गाएंगे। देशभर के अलग-अलग स्कूलों से NCC के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के 500 कैडेट्स इसमें शामिल होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *