अभी-अभी : आज नहीं कल निकलेगा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, लाखों बच्चे कर रहे इंतजार

कल आ सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:टॉपर्स में सिमुलतला के साथ चंपारण का भी होगा दबदबा; 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को परिणाम का इंतजार : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल जारी हो सकता है। इस बार 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स यहां bhaskar.com/, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com रिजल्ट देख सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए पटना बोर्ड में बुलाया गया है। इससे लगता है कि इस बार भी टॉपर की लिस्ट में इस विद्यालय से स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं, चंपारण की भी एक छात्रा टॉपर में शामिल हो सकती है।

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Exam 2022) 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई थी। 10वीं की परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की किया गया था और छात्रों को 11 मार्च, 2022 तक आपत्तियों के लिए मौका दिया गया था।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का मैथ्स का पेपर मोतिहारी में लीक हो गया था। इसलिए मोतिहारी में 25 परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च को गणित की फिर से परीक्षा ली गई थी।

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 में पासिंग परसेंटेज 78.17% रहा था जबकि 2020 में 80.59 प्रतिशत था। वहीं 2019 में 80.73 प्रतिशत था। पिछले दो साल से पासिंग परसेंटेज में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में देखना इस बार का पासिंग परसेंटेज क्या रहता है…यह रिजल्ट जारी होने पर पता चलेगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *