अभी-अभी : महागठबंधन को झटका, बिहार के इन 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, देखिए लिस्ट

Patna : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बड़ा ऐलान किया है. ताजा अपडेट के अनुसार ओवैसी की पार्टी का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के 11 सीटों पर उनके उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करवाने का प्रयास करेंगे. एआइएमआइएमके बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी आला कमान से बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है कि बिहार के 11 लोकसभा सीटों पर हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे. एक तरह से कहा जाए तो ओवैसी की पार्टी ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

इन लोकसभा सीट पर उतरेंगे अपना उम्मीदवार

अख्तरुल इमान ने बताया कि हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं.

बताते चलें कि एआईएमआईएम ने बिहार के जिन 11 लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है यहां पर मुसलमान वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. कुल मिलाकर कहां जाए तो ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार के मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में लाना चाहती है. अगर ऐसा होता है तो महागठबंधन के उम्मीदवारों को जबर्दस्त झटका लग सकता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *