नीतीश जी का बस चले तो वो तो कल-परसो में ही मोदी जी को हटवा दे, अखिलेश का नितीश पर तंज, कहा- ऐसे थोड़े ही होता है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टी के गठबंधन INDIA के काम में होने में देरी को लेकर कांग्रेस को आलोचना कर रहे हैं. आज, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनके बयान का जवाब दिया. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश जी चाहते हैं कि मोदी जी कल-परसों ही प्रधानमंत्री कुर्सी से हट जाएं, लेकिन ऐसा अब नहीं हो सकता है.

याद दिलाना चाहें कि चार दिन पहले पटना में सीपीआई की रैली में, नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है गठबंधन में, लेकिन कांग्रेस अन्य कार्यों में व्यस्त है. कांग्रेस विधानसभा चुनावों में व्यस्त है, इसलिए INDIA गठबंधन के काम में अग्रसर नहीं हो रहा है. इस बयान के बाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बिहार के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की थी.

आज, पटना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मीडिया ने नीतीश कुमार के बयान के संदर्भ में सवाल पूछा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश जी चाहते हैं कि मोदी जी कल-परसों ही प्रधानमंत्री कुर्सी से हट जाएं, लेकिन इसका समय अभी नहीं आया है. अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, जिनमें कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा हो रही है. अगर कांग्रेस इन राज्यों में चुनाव जीतती है, तो INDIA गठबंधन के साथ मजबूती से काम करेगी. इसलिए, विधानसभा चुनाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वैसे अंदरखाने की बात ये है कि नीतीश कुमार को कांग्रेस ने अलग दिशा में जाने के लिए तैयार किया है. बिहार में कांग्रेस अपने पुराने साथी लालू प्रसाद यादव पर अधिक भरोसा कर रही है, इसलिए राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव के घर जाकर गोश्त खाया. पटना में भी, जब बिहार कांग्रेस ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई, तो उन्होंने लालू प्रसाद यादव को मुख्य अतिथि बनाया, जबकि नीतीश कुमार को आधिकारिक न्योता भेजा गया था. नाराज नीतीश कुमार कांग्रेस के कार्यक्रम में नहीं गए थे, और उसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *