बिहार: गरीबों ने थाली पीट-पीट कर मांगा भोजन, लॉकडाउन में हो रही है अनाज की भारी किल्लत

खुद को हिंदुओ का मसीहा बताने वाले भाजपा नेता और सांसद गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों तक खाने के सामान की ऐसी किल्लत हो चुकी है कि लोग अब थाली पीट कर भोजन मांग रहे हैं.

रविवार को शहर के लोहियानगर रेलवे गुमटी के नीचे अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों महिलाओं एवं बच्चियों ने खड़े होकर थालियां पीटी और सरकार से लॉकडाउन के दौरान भोजन उपलब्ध कराने से संबंधित नारेबाजी की. गरीबों ने थाली पीटकर प्रतिमाह 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, दाल, तेल, नमक, आलू सहित 10-10 हजार रुपये नकदी की मांग की है.

giriraj tweets on nitish kumar

इस दौरान भाकपा-माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्वत ने कहा कि कोरोना के प्रसार से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है लेकिन सरकारी सिस्टम के कारण गरीबों को खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. इसी कारण गरीबों ने लॉकडाउन से उत्पन्न भुखमरी की समस्या को लेकर अपने-अपने घर के सामने थाली पीट कर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. आगे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तीन सप्ताह गुजर जाने के बाद भी सरकार राशन मुहैया कराने में विफल रही है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कोरोना से पहले भूख के कारण ये लोग काल के गाल में समा जाएंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *