अभी-अभी : बाहुबली अनंत सिंह को झटका, AK 47 मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया

दुःखद … बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार:21 जून को सजा पर सुनवाई; घर से मिली थी AK-47 और मैगजीन….मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दोषी करार दिया है। अनंत सिंह के घर से AK47 और हैंड ग्रेनेट मिलने के मामले में पटना की MP MLA कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी करार दिया है। आगामी 21 जून को दोषी अनंत सिंह की सजा का एलान करेगा। इस मामले में अनंत सिंह को 10 साल तक की सजा हो सकती है।

विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी के मामले में सोमवार को अंतिम बहस हो गई थी। विशेष अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाने के लिए तारीख मुकर्रर की थी। सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के जज त्रिलोकी दुबे ने मामले में कानूनी बिंदु पर सोमवार को दोनों पक्षों की बात सुनी और मंगलवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था

बता दें की विधायक के नदवा स्थित आवास पर पुलिस ने वर्ष 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने का दावा किया था। इस मामले में विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई। अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया था। बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *