बिहार में भीषण रोड एक्सीडेंट, छह की मौ’त, एक साथ निकलीं 5 अर्थियां, गांव में नहीं जले चूल्‍हे

बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो पूरे गांव में मातमी सन्‍नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पूरा गांव शोक-संतप्‍त था. भीषण सड़क हादसे के हुए 24 घंटे से ज्‍यादा का वक्‍त बीच चुका है, लेकिन इसके जख्‍म अभी ताजा हैं. गांव वालों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि जो कल तक उनके साथ थे, अब वे इतनी दूर जा चुके हैं जहां से लौटना संभव नहीं है. परिजनों के साथ ही मृतकों के साथी-संगी भी सदमे में हैं. दुख के आलम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे गांव में एक चूल्‍हा तक नहीं जला. रविवार को हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से 5 मृतक एक ही गांव के थे. हादसे के बाद सोमवार को भी गांव में मातम पसरा रहा. अपनों के खोने के गम में पूरा गांव डूबा रहा.

सड़क हादसे में मारे गए 6 में से 5 लोग सिरबीट गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान शिवगहन कुशवाहा, शांति देवी, भानु राम, रुकसाना खातून, दिलीप राम (सभी सिरबीट गांव निवासी) और मुराही देवी ( भभुआ थाना के भेकास गांव निवासी) के तौर पर की गई थी. सिरबीट गांव में हर तरफ सन्नाटे के बीच रुक-रुक कर निकलने वाली सिसकियों की आवाज से लोगों की भावुक हो जा रहे थे. सोमवार को गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे. पूरा गांव गम में डूब गया. ऐसा जान पड़ा जैसे कोई किसी को ढांढस बंधाने में सक्षम नहीं है. शवों का अंतिम संस्‍कार करके लोग जब देर रात गांव लौटे तो फिर से रोने की आवाज ने कलेजे को कंपा दिया.

गौरतलब है कि बेलगाम हाइवा ने ई-रिक्‍शा में जोरदार टक्‍कर मार दी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मोत हो गई थी. सड़क हादसा रविवार शाम को करीब 5 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के पास हुआ था. इस हादसे में 4 अन्‍य लोग घायल भी हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिक्सर मशीन के साथ हाइवा गलत साइड से जा रहा था. उसी तरफ से ई-रिक्‍शा भी आ रहा था. हाइा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी. इसके बाद आगे जाकर हाइवा पास खड़े एक टेंपू से जा टकराया. उसके बाद रुका था.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लि अस्‍पताल भेज दिया था. वहीं, घायलों को सदर अस्‍पताल भेजा गया था. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि हाइवा का ब्रेक फेल हो गया था तो कुछ लोग तेज रफ्तार और गलत साइड को हादेस की वजह बता रहे हैं. गलती जिसकी भी हो, लेकिन इसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *