अभी-अभी : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से राहत, डबल मर्डर केस में बाइज्जत बरी

मोकामा विधायक अनंत सिंह को मिली बड़ी राहत, 2015 के डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां मोकामा (Mokama) से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल पटना की एमपी-एमएलए स्‍पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने साक्ष्‍य के अभाव में विधायक अनंत सिंह समेत तीन आरोपियों को 2015 के एक डबल मर्डर (Double Murder) केस में बरी कर दिया है.

बताया जाता है कि अभियोजन पक्ष अपना आरोप साबित करने में असफल रहा, जिसके बाद बाहुबली अनंत सिंह को बरी करने का आदेश दिया गया. इस मामले में भदौर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी हरि सिंह एवं छोटन सिंह दो अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने बरी किया है. हालांकि घर से एके-47 राइफल बरामदगी मामले में अब तक अनंत सिंह को बेल नहीं मिली है इसलिए अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

बाढ़ अंतर्गत भदौर थाना अंतर्गत बांका गांव में 30 अक्टूबर 2015 को प्रेम कुमार सिंह और जवाहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मोकामा विधायक अनंत सिंह समेत तीन आरोपी के खिलाफ ट्रायल चला। मृतक प्रेम कुमार सिंह एक रिटायर्ड फौजी थे. अनंत सिंह प्रेम कुमार को अपना अंगरक्षक बनाने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने अंगरक्षक बनने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई.

बीते साल अनंत सिंह के पुश्तैनी मकान लदमा से पुलिस ने छापेमारी के दौरान एके-47 गन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. इस मामले पर पिछले महीने अनंत सिंह का बयान एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने दर्ज किया था. अनंत सिंह ने अपने बयान में कहा कि मेरा पुश्तैनी घर नदवां में है. मेरे पुश्तैनी घर की देखरेख (केयर टेकर) अनिल राम नहीं करता है और न ही उसे हम जानते हैं. मेरे पुश्तैनी घर से कुछ बरामद नहीं हुआ है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *