पटना के दानापुर में सेना भर्ती रैली आज से, सात जिलों के युवक होंगे शामिल

PATNA : सेना में सोमवार से शुरू हो रही भर्ती रैली की पूरी तैयारी कर ली गई है। रैली चौदह दिनों तक चलेगी। विभिन्न पदों के लिए आयोजित रैली में सूबे के पटना, सीवान, भोजपुर, वैशाली, सारण और गोपालंगज व बक्सर जिले के युवक भाग लेंगे। यह बातें बिहार व झारखंड सैन्य मुख्यालय के भर्ती के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर एचएस जग्गी ने रविवार को सेना भर्ती कार्यालय मुख्यालय में संवाददातों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि सेना में काबिलियत के आधार पर भर्ती की जाती है। भर्ती प्रक्रिया की देखरेख के लिए सेना के विभिन्न जगहों से 6 पर्यवेक्षक बुलाये गये हैं, जो सीसीटीवी कैमरा, मैदान और अन्य माध्यमों से निगरानी रखेंगे। बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत होगी। रैली के दौरान दौड़ में सफल होने वाले युवकों का फिंगर प्रिंट तुरंत कम्प्यूटर में भर दिया जाता है, जो चार स्टेजों पर जांच की जाती है। फिंगर प्रिंट रहने से कोई दूसरा व्यक्ति अभ्यर्थी की जगह बीच में भाग नहीं ले सकता है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

उपनिदेशक जग्गी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 24 नवंबर और 19 जनवरी के आसपास होगी। मुजफ्फरपुर के इलाकों की नवंबर में और कटिहार के इलाकों की भर्ती रैली दिसंबर में होगी। एआरओ कर्नल राजा गोपाल ने बताया कि बिहार के सात जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती रैली में सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर र्क्लक, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग सहायक आदि पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

कब-किन जिलों की होगी दौड़ : तिथि जिला 2-3 सितंबर पटना 4 सितंबर सीवान व भोजपुर 5 सितंबर भोजपुर 6 सितंबर वैशाली व सारण 7 सितंबर सारण 8 सितंबर बक्सर व गोपालगंज 9 सितंबर भोजपुर व बक्सर 10 सितंबर गोपालगंज व सारण 11 सितंबर सीवान,वैशाली व सारण 12 सितंबर भोजपुर , सीवान व वैशाली 13 सितंबर बक्सर,गोपालगंज व सारण 14 व 15 सितंबर को अतिरिक्त पदों के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे

2 thoughts on “पटना के दानापुर में सेना भर्ती रैली आज से, सात जिलों के युवक होंगे शामिल

  • सितम्बर 3, 2019 at 9:58 पूर्वाह्न
    Permalink

    Mai 10th pass hu mai vaishali district se hu mai dour me bhag lena chahta hu

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *