औरंगाबाद बिजली घर बनकर हुआ तैयार, बिहार को नवीनगर से मिलेगी 517 मेगावाट बिजली

PATNA : नवीनगर बिजली घर 2970 एकड़ में है। इस बिजली घर को इंद्रपुरी बराज के माध्यम से सोन नदी का 125 क्यूसेक पानी मिलेगा। सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा से बिजली घर चलाने के लिए कोयला मिलेगा। 14 फरवरी 2008 को एनटीपीसी व बिहार सरकार के बीच इस बिजली घर को बनाने के लिए करार हुआ था, लेकिन 29 जून 2018 को बिहार सरकार ने इस बिजली घर का पूरा मालिकाना हक एनटीपीसी को दे दिया।

औरंगाबाद के नवीनगर बिजली घर से बिहार को शुक्रवार से बिजली मिलने लगेगी। 660 मेगावाट की यूनिट से बिहार को 517 मेगावाट बिजली मिलेगी। इतनी बिजली से पटना जैसे बड़े शहर तो कई छोटे जिलों में बिजली देने में सुविधा होगी। नवीनगर से बिजली मिलने पर बिहार को अब बाजार से कम बिजली खरीदनी होगी।

नवीनगर से व्यावसायिक बिजली उत्पादन का उद्घाटन छह सितम्बर को केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव करेंगे। एनटीपीसी के प्रबंधक (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस) विश्वनाथ चंदन ने कहा कि उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक व एनटीपीसी के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। कंपनी के अनुसार नवीनगर स्टेज एक में 660 मेगावाट की कुल तीन इकाइयां बन रही हैं। पहली इकाई बनकर तैयार है। 12 जुलाई को ही इस यूनिट को लगातार 72 घंटे चला लिया गया।

इसके बाद ही इस इकाई से व्यावसायिक उत्पादन को हरी झंडी मिली है। एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एनपीजीसी ने इसे बनाया है। पहली यूनिट तैयार होने के बाद कंपनी बाकी दो यूनिटों का भी निर्माण कर रही है। दूसरी यूनिट मार्च 2020 तक शुरू हो सकती है। इसके अगले छह महीने में तीसरी यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो सकता है। एक साल में तीनों यूनिट चालू होने पर नवीनगर में 1980 मेगावाट में से बिहार को 1678 मेगावाट, उत्तरप्रदेश को 226 मेगावाट, झारखंड को 65 मेगावाट तो सिक्किम को 11 मेगावाट बिजली मिलेगी।

नवीनगर बिजली घर 2970 एकड़ में है। इस बिजली घर को इंद्रपुरी बराज के माध्यम से सोन नदी का 125 क्यूसेक पानी मिलेगा। सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा से बिजली घर चलाने के लिए कोयला मिलेगा। 14 फरवरी 2008 को एनटीपीसी व बिहार सरकार के बीच इस बिजली घर को बनाने के लिए करार हुआ था, लेकिन 29 जून 2018 को बिहार सरकार ने इस बिजली घर का पूरा मालिकाना हक एनटीपीसी को दे दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *