पटना के महावीर मंदिर से भेजे गए गाय के घी से अयाेध्या के रामलला मंदिर में जलेगा अखंड दीप

[ad_1]

PATNA : अयाेध्या के रामलला के मंदिर में पटना के महावीर मंदिर द्वारा भेजे गए गाय के घी से अखंड दीप जलेगा। श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का जो मंदिर है, उसमें हाल ही में अखंड दीप की शुरुआत हुई है। लेकिन, उसमें अभी साधारण घी डाला जाता है। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और मुख्य मुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सुझाव दिया था कि अखंड दीप में गाय के शुद्ध घी का उपयोग किया जाना चाहिए। उनके अनुरोध को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने स्वीकार कर लिया है। अब अनंत चतुर्दशी यानी 1 सितंबर से नंदिनी शुद्ध घी से ही राममंदिर में अखंड दीप जलेगा।

महावीर मंदिर में नैवेद्यम लड्डू गाय के शुद्ध घी से ही बनता है, जो कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी के रूप में बेंगलुरु से आता है। इस बीच किशोर कुणाल अयोध्या रवाना हो गए हैं। वे अनंत चतुर्दशी के मौके पर महावीर मंदिर की ओर से रामजन्म भूमि तीर्थ न्यास को एक साल तक अखंड दीप जलाने के लिए 25 टिन शुद्ध घी सौंपेंगे। रोज करीब एक किलो घी लगता है। घी बेंगलुरु से अयोध्या पहुंच गया है।

महावीर मंदिर न्यास की ओर से भेजे गए बिहार के मोकरी के गोविंद भोग चावल से रामलला का भोग लगता है। महावीर मंदिर न्यास ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दिन ही 10 करोड़ रुपए मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी और 2 अप्रैल को जिस दिन तीर्थ क्षेत्र का खाता खुला, महावीर मंदिर न्यास की ओर से पहला चंदा दो करोड़ रुपए चेक द्वारा जमा कराया गया। भूमि पूजन के अवसर पर महावीर मंदिर ने अयोध्या में सवा लाख लड्डू बनवाए, जिसका वितरण अयोध्या, बिहार और देश के अनेक हिस्सों में किया गया।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *