बिहार में टूटा बारिश का रिकाॅर्ड, ठनका गिड़ने से 12 की मौ’त, ठंड के कारण लोगों को निकालने पड़े कंबल

पटना समेत राज्य के 19 जिलाें में रविवार की सुबह जमकर बारिश हुई। दो घंटे के अंदर 36.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इससे पहले शनिवार की रात से सुबह तक 0.4 एमएम बरिश दर्ज की गईl 37 साल के दौरान अप्रैल महीने में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान ठनका गिरने से प्रदेश में 12 लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें छपरा में 9, भोजपुर, जमुई अाैर लखीसराय में एक-एक शामिल है।

शनिवार को देर शाम तक पटना में मौसम सामन्य रहा था। रात में पश्चिमी विक्षोभ का परिक्षेत्र बिहार के ऊपरी हिस्सों में बनने लगा, जिसके बाद रविवार की सुबह 45 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगी। आठ बजे बारिश शुरू हुई, जो दस बजे तक लगातार बरसती रही। 12 घंटे के दाैरान 37 एमएम बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम 28.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। साइक्लोन सर्किल का एक क्षेत्र पश्चिमी बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। इसकी वजह से बारिश हुई।

क्याें हुई बारिश ? मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात में पश्चिमी विक्षोभ का परिक्षेत्र बिहार के ऊपरी हिस्सों में बनने लगा। आंधी-तूफान के साथ होने वाली बारिश को काल बैसाखी कहा जाता है। 28 और 29 अप्रैल को बिहार के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

फसलों को नुकसान अप्रैल में बारिश सब्जी के लिए फायदामंद है। लेकिन, मक्के की खेती के साथ ही, गेहूं, जौ, ओट, राई, मैथी, जीरा, जैसी रबी फसल के लिए भी नुकासानदेह साबित हुआ है। जिला कृषि अधिकारी राकेश रंजन बोले- जिन किसानों ने फसल नहीं काटी या फिर काटकर सुखाने के लिए खेत-खलिहान में रखा है, उसे काफी नुकसान हुआ है।

दो घंटे में 36.6 एमएम बारिश 19 जिलाें में बेमौसम बारिश }सारण में 9, भोजपुर, जमुई आैर लखीसराय में 1-1 की मौ/तें पटना में 50 किमी रफ्तार से चली हवा, 28-29 को भी बारिश के आसार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *