बच्ची का सिर फंसा कूकर में, अनोखे तरीके से निकाला कुकर से बाहर सिर

कभी-कभी कुछ लोगों के बचपन में ऐसी कुछ दुर्घटनाएं घट जाती हैं जो की थोड़ी तकलीफ देने वाली होती हैं। छोटे बच्चे बहुत शैतान होते हैं और वो कभी भी कुछ भी करते हैं। ये बात सब जानते हैं की छोटे बच्चों को नहीं पता होता है की उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। लेकिन कभी-कभी छोटे बच्चों की अनजाने में की गयी गलतियां उन्हें मुसीबत में डाल देती हैं। ऐसी ही एक घटना के बारे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, “की बच्चे का ध्यान रखना चाहिए था।”

बताया जा रहा है की ये घटनाक्रम गुजरात के भावनगर का है जहाँ पर रहने वाले एक परिवार की एक बच्ची खेलते-खेलते कुकर के पास जा पहुँची। खेल-खेल में उस छोटी बच्ची ने अपना सिर कुकर में डाल दिया। बच्ची ने अपना सिर कुकर के अंदर तो डाल लिया लेकिन वो बच्ची अपने सिर को कुकर से बहार नहीं निकाल पा रही थी।

जब बच्ची सिर निकालने के लिए संघर्ष करने लगी तब उसके घर वालों को पता चला और उसके बाद परिवार के सदस्यों ने उस बच्ची का सिर कुकर से बहार निकालने की बहुत कोशिश करी लेकिन परिवार वाले कुकर से बच्ची का सिर बहार निकालने में असफल रहे। खुद सभी मुमकिन कोशिश करने के बाद परिवार वालों ने एक डॉक्टर को बुलाया इस उम्मीद में की शायद वो बच्ची का सिर बहार निकाल पाए लेकिन डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पाया। और इसके बाद उनके पास एक ही उपाय बचा।

जब परिवार वालों ने और डॉक्टर ने, सभी ने कोशिश कर ली और सिर कुकर से बहार नहीं निकला तो उन्होंने कुकर को काटकर बच्ची का सिर बहार निकालने का सोचा। इसके लिए उन्होंने लोहे का काम करने वाले एक आदमी को बुलाया और उसे कुकर काटने को कहा। लोहे का काम करने वाले ने बहुत ही धीमी गति से काम किया और उस कुकर को दो हिस्सों में काटकर उस बच्ची के सिर को कुकर से बहार निकाल लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *