इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा दोष नहीं, लेकिन शुभ मुहूर्त में बंधवाएं राखी

पटना : इस साल रक्षाबंधन 15 अगस्त को है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी। इस त्योहार का हर भाई और बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में हम आपको राखी बांधी और बंधवाने के शुभ मुहूर्त की जानकारी दे रहे हैं। इस साल राखी बांधन का शुभ मुहूर्त सुबह 5:49 मिनट से शाम 6:01 बजे तक है। अगर, सबसे खास मुहूर्त की बात करें तो यह मुहूर्त सुबह 6 बजे से सुबह 7:30 बजे तक और दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10:30 बजे दोपहर 3 बजे तक है। बता दें कि सावन के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 अगस्त के दोपहर 3:45 बजे से होगा और शाम 5:58 मिनट पर खत्म होगा। यानी 15 अगस्त को समाप्त होगा। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के चार दिन पहले गुरु का मार्गी होना इस त्योहार की शुभता को बढ़ाएगा। 15 अगस्त को गुरुवार के दिन श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण, सूर्य राशि कर्क और चंद्रमा मकर राशि में रहने वाला है। खास बात यह भी है कि इस साल राखी भद्रा दोष से मुक्त होगा। गुरुवार के दिन श्रवण नक्षण और सौभाग्य योग का संयोग भी है।

भद्रा काल क्या होता है : पिछले कुछ साल से रक्षाबंधन पर रहने वाला भद्रा दोष इस साल नहीं है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि भद्रा दोष या काल क्या है। मान्यता है कि भद्रा भगवान सूर्य देव की बेटी और शनिदेव की बहन है। जिस तरह से शनि का स्वभाव क्रूर और क्रोधी है, वैसे ही भद्रा का भी है। भद्रा के उग्र स्वभाव के कारण ब्रह्माजी ने इन्हें पंचाग के एक प्रमुख अंग करण में स्थान दिया। पंचाग में इनका विष्टी करण रखा गया है। दिन विशेष पर भद्रा करण लगने से शुभ कार्यों को करना निषेध माना जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *