इंटर परीक्षा में सब्जी वाला, ऑटो वाला , किसान की बेटियां बनीं टॉपर, सरकार देगी 1-1 लाख का इनाम

बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। िरजल्ट की सबसे खास बात यह है कि अधिकतर टाॅपर अत्यंत ही सामान्य परिवार के हैं। किसी टाॅपर छात्रा के पिता अाॅटाे चालक हैं ताे किसी के सब्जी विक्रेता ताे किसी के मामूली किसान। इस बार कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों को मिलाकर कुल 78.04 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास परसेंटेज पिछले तीन सालों में सबसे कम रहा है।

वर्ष 2021 की वार्षिक परीक्षा में 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वर्ष 2020 में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल से इस बार 2.4 प्रतिशत परीक्षार्थी कम पास हुए हैं। फिर तीनों संकाय में बेटियां टॉप पर रही हैं। टॉप 5 में इस बार के रिजल्ट में कुल 22 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिसमें 13 छात्राएं शामिल हैं। विज्ञान संकाय के टॉप 5 में छह परीक्षार्थी हैं जिसमें दो छात्राएं हैं। जबकि कला संकाय के टॉप 5 में शामिल सात परीक्षार्थियों में से पांच छात्राएं हैं। वहीं वाणिज्य संकाय के टॉप 5 में शामिल नौ परीक्षार्थियों में छह छात्राएं ही हैं।

1 अप्रैल से स्क्रूटिनी के लिए करें आवेदन, 29 अप्रैल को होगी कम्पार्टमेंटल परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर बोले-रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे 1 से सात अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई के बीच होगी।

बिहार बोर्ड का देश में फिर सबसे पहले आया रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने इंटर की एक करोड़ 43 लाख 18 हजार कॉपियों की जांच 21 दिनों पूरी कर रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार भी देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है।

{22 टॉपरों में सबसे अिधक पांच पश्चिम चंपारण के, पटना से सिर्फ एक{किशनगंज के एक ही स्कूल से कॉमर्स के तीन टॉपर, 29 जिले से एक भी टॉपर नहीं{काॅमर्स का रिजल्ट सबसे अच्छा 91.4%, साइंस का सबसे खबरा 76.26%{प्रथम स्थान वालों को 1-1 लाख, दूसरे को 75 व तीसरे को 50-50 हजार देगा बोर्ड{टॉप-3 पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं किंडल ई रीडर दिया जाएगा{3 साल में 36 से 80 प्रतिशत पहुंच गया था इंटर का रिजल्ट, इस बार घट गया टॉप 5 : 22 में से 13 लड़कियां, 13.40 लाख परीक्षार्थियों में से 10.45 लाख पास हुए

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *