अभी-अभी : बिहार के लोग रहे सावधान, मौसम विभाग ने बरसात को लेकर आज भी जारी किया है अलर्ट

पटना समेत 14 जिलों में हल्की,बाकी में अाज भी भारी बारिश : बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवा का सिस्टम सक्रिय है। इसके प्रभाव बिहार के अधिकांश हिस्से में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

वज्रपात की भी अाशंका है। चक्रवाती हवा का प्रभाव समय के मुताबिक परिवर्तित होता रहेगा। इसकी वजह से मौसम विभाग ने 24 जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालंदा सहित 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इधर तापमान में भी गिरावट अाने लगी है। पटना में दो दिनों में 26 एमएम बारिश हुई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *