बिहार को मिला एक और राजधानी एक्सप्रेस, भागलपुर-जमालपुर से दौड़ेगी तेजस ट्रेन, 16 जनवरी से शुभारंभ

भागलपुर से दौड़ेगी तेजस राजधानी ट्रेन : 16 जनवरी से भागलपुर होकर तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलने लगेगी। भागलपुर ग्रेड ए-1 स्टेशन है और यहां से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पिछले दो दशक से हो रही थी। राजधानी एक्सप्रेस में बाकायदा बुकिंग जारी है और पहले कुछ दिनों का टिकट वेटिंग में मिल रहा है। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो अगरतला से भागलपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। बहरहाल अब राजधानी में सफर का सपना तो साकार हो जाएगा लेकिन बंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन का इंतजार रहेगा। रेल सूत्रों की मानें तो इसके लिए भी फिजिबिलिटी आदि की प्रक्रिया हुई है।

भागलपुर होकर चलने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक (20501/20502) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए 120 दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी। आज की तारीख में 16 जनवरी के लिए थ्री एसी में वेटिंग 5, टू एसी में वेटिंग 2 और वन एसी में वेटिंग 4 है। इसी तरह आगे की तिथियों में भी काफी टिकट की बुकिंग हो चुकी है।

इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल और प्रीमियम तत्काल के साथ डायनामिक फेयर स्लैब का भी प्रावधान है। सामान्य राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बेस फेयर में पांच प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा। मालदा रेल मंडल में यह ट्रेन मालदा के बाद सीधे भागलपुर और इसके बाद जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी।

मालदा रेल मंडल के विकास चौबे ने बताया कि भागलपुर होकर राजधानी चलाने की लोगों की पुरानी मांग थी, खुशी की बात है कि अब यह पूरी होने जा रही है। लोग बुकिंग भी करा रहे हैं। अभी वंदे भारत या वंदे मेट्रो के चलने के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *