भाई-बहन एक साथ बने अफसर, BPSC परीक्षा में एक साथ लहराया परचम, बहन DSP, भाई बना नियोजन पदाधिकारी

भाई-बहन दोनों ने एक साथ क्लियर किया BPSC एग्जाम:बहन DSP पद के लिए चयनित, भाई बना नियोजन पदाधिकारी

BPSC के 67वीं परीक्षा में बक्सर के भाई-बहन ने परचम लहराया है। सोहनी पट्टी के रहने वाली बेटी चित्रा कुमारी और बेटे लारविन कुमार ने BPSC एग्जाम पास किया है। चित्रा कुमारी ने 556 रैंक हासिल कर DSP पद के लिए चयनित हुई है। वहीं इसके बड़े भाई लारविन कुमार ने 248 रैंक हासिल कर नियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मूल रूप से चौसा बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद मालाकार के बड़े बेटे लारविन कुमार और उनकी बेटी चित्रा कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता पाई है।

सोहनी पट्टी के रहने वाली बेटी चित्रा कुमारी ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा पास कर डीएसपी पद के लिए चयनित की गयी है. वहीं इनके बड़े भाई लारविन कुमार नियोजन पदाधिकारी के पद पर होंगे. शनिवार की शाम बीपीएससी के तरफ से जारी परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. मूल रूप से चौसा बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद मालाकार के बड़े पुत्र लारविन कुमार एवं उनकी पुत्री चित्रा कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता पायी है

सबसे बड़ी बात है कि चित्रा ने पहले ही प्रयास में इस सफलता को हासिल किया है. जिस पर पूरे परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. सफलता का श्रेय दोनों भाई बहन ने अपने पिता सुरेश प्रसाद मालाकार एवं माता रचना देवी को दे रहे हैं. चित्रा ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे बड़े भाई लारविन कुमार का सहयोग रहा है.यह पिछले दो बार से इस परीक्षा में बैठ रहे थे. तीसरी बार में इन्होंने सफलता पाई है. इन्हीं के प्रेरणा स्रोत से प्रेरित होकर इस परीक्षा की तैयारी कर हमने सफलता पायी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *