कोरोना की ल’ड़ाई में बिहार को बड़ी जीत, 4 लोग ठीक होकर घर लौटे, डाक्टरों ने कहा-नया जीवन मुबारक हो

बिहार में कल एक मरीज ने कोरोना को हराया था तो वहीं आज चार और लोगों ने कोरोना को मात दी है। पटना के NMCH के Isolation Ward में भर्ती 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें अब घर भेज दिया जाएगा।

1. पप्पू कुमार, जो सिवान जिले का है और जिसकी उम्र 33 वर्ष है वो दुबई से लौटा था और कोरोना संक्रमित था। 2. मोहम्मद फैयाज, जो नालंदा जिले का है और जिसकी उम्र 36 वर्ष है और वहअबू धाबी से लौटा था, वहां वो मैकेनिकल इंजीनियर है वो भी कोरोना संक्रमित था। 3. स्मिता कुमारी जिसकी उम्र 40 वर्ष है वो गया निवासी है और वह दुबई से लौटी थी, वो भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी।4. अमित कुमार, जिसकी उम्र 23 वर्ष है और वह मुंगेर निवासी है। वह बिहार के पहले कोरोना पोजिटिव मरीज, जिसकी मौत हो गई थी उसका इलाज करने वाले कर्मी के संपर्क में आया था

इससे पहले शुक्रवार को NMCH के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला संजीदा बेगम की कोरोना जांच की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और एंबुलेंस से लखीसराय स्थित उसके घर भेजा गया था। ये सभी लोग अभी 14 दिनो्ं तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे।बिहार के 61 पॉजिटिव मरीज में से 22 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है।
-Kajal Lall

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *