कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण और पढ़ाई का खर्चा उठाएगी बिहार कांग्रेस

कांग्रेस ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। वैसे बच्चे जिनके माता-पिता गुजर गए हैं और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, उनको कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रेरणा से शिक्षा और भरण-पोषण का खर्च उठाने की बिहार कांग्रेस ने रणनीति बनायी है।

प्रदेश भर में कोविड हेल्पलाइन का संचालन करने तथा एमएलए-एमएलसी द्वारा दो-दो एम्बुलेंस और मेडिकल किट देने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी के हेल्पलाइन पर लगातार आ रही मदद को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए पूर्व से संचालित कोविड हेल्पलाइन के प्रभारी कुमार आशीष को उचित कागजात के साथ सूचना प्रेषित कर मदद मांगी जा सकती है

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ नेहा राठौड़ के गांव पहुंची टीम : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ नेहा राठौड़ के गांव जन्दहां पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कुछ सिलेंडर, मास्क, जरूरी दवाएं, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। गायिका नेहा ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अपने गांव के लिए गुहार लगाई थी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के कुमार रोहित, बिट्टू यादव, आरिफ नवाज और कैमूर जिलाध्यक्ष नितेश पांडेय भी मौजूद थे

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *