बिहार में कोरोना एक लाख के पार, हर 25वां शख्स का रिपोर्ट आ रहा है पॉजिटिव, 515 की मौत

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार कर गया। राज्य में शुरुआती 10 हजार केस सामने आने में 102 दिन लगे जबकि 90 हजार केस महज 45 दिनों में बढ़ गए। एक लाख से ज्यादा केस वाला बिहार आठवां राज्य बन गया है। बिहार में जिस रफ्तार से संक्रमितों का संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से यह अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल को भी पीछे छोड़ देगा। हालांकि, पिछले दिनों टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसके वजह से ज्यादा केस मिल रहे हैं। राज्य में पहला केस 21 मार्च को सामने आया था। मुंगेर के एक युवक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कोरोना के केस बढ़ रहे लेकिन संक्रमण दर लगातार घट रहा-बिहार में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। 31 जुलाई को संक्रमण दर रिकॉर्ड 13.12% पर पहुंच गया था। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इन्फेक्शन रेट लगातार कम हो रहा है। 8 अगस्त को संक्रमण दर जहां 5.29% था वहीं अब यह घटकर 2.24% रह गया है। बिहार के लिए यह राहत की बात है।

तारीख संक्रमण दर : 14 अगस्त – 2.24%, 13 अगस्त-2.51%, 12 अगस्त-3.48%, 11 अगस्त-3.82%, 10 अगस्त-4%, 9 अगस्त-5.20%, 8 अगस्त-5.29%

बिहार में हर 25वां शख्स पॉजिटिव : बिहार में पिछले दिनों सैंपल जांच की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 665972 सैंपल की जांच हुई है और इसमें 26120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस हिसाब से हर 25 सैंपल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रहा है। पिछले दिनों हर 16वां और जुलाई में हर आठवां शख्स पॉजिटिव मिल रहा था।

27 जुलाई के बाद 15 अगस्त को सबसे अधिक रिकवरी रेट : 15 अगस्त को बिहार का रिकवरी रेट 67.39% पर पहुंच गया। 27 जुलाई के बाद मरीजों के ठीक होने के यह सबसे उच्च दर है। 27 जुलाई को रिकवरी रेट 67.73 था। इसके बाद रिकवरी रेट लगातार गिरता चला गया और दो अगस्त को यह 63% पर पहुंच गया। फिर मरीजों के ठीक होने की संख्या तेजी से बढ़ी और रिकवरी रेट धीरे-धीरे बढ़ने लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *