मुजफ्फरपुर में RRE के कारण 36 ट्रेनों का परिचालन रद्द, PATNA में आज से चलेंगी 11 जोड़ी ट्रेनें

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) की कमिशनिंग के लिए 19 मार्च तक प्री-एनआई एवं एनआई कार्य किया जाना है। इस अवधि के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने-गुजरने वाली 36 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। साथ ही 19 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से जबकि 4 स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जाएगा। इस क्रम में 7 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों के मध्य नियंत्रित की जाएंगी और 4 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा।

पूर्वमध्य रेल में आज से चलेंगी 11 जोड़ी ट्रेनें : य॒त्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से विभिन्‍न रेलखंडों पर 4 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से शुरू होगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि डेमू पैसेंजर किया जाएगा। कोविड-49 को देखते हुएइस स्पेशल ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ( अनारक्षित) के समतुल्य रखा गया है। ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ न हो। साथ ही ट्रेन में कोविड मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, रेलवे मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्यरेलफिलहाल सभीट्रेनों के परिचालन की स्थिति में है, लेकिन रेलवे बोर्ड वगृह मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना के नियंत्रण के लिए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हर हफ्ते ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है।

रद्द की गईं स्पेशल ट्रेनें {03215/ 03216 रक्सौल-पाटलिपुत्र-रक्सौल {05201/ 05202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र {03357/ 03358 पटना-दरभंगा-पटना {03157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर{03158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता{05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर{05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा{04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल{04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी{04018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल{04017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल{05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल{05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल{05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद{05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर

{04007 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल{04008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल{04016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल{04015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल
{05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल{05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल{09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर{09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर{05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर{05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून{09051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर{09052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़{05529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल{05530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा{04674 अमृतसर-जयनगर{04673 जयनगर-अमृतसर{04650 अमृतसर-जयनगर{04649 जयनगर-अमृतसर

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *