बिहार में कोरोना के तीन नए केस मिले, 64 पहुंची मरीजों की संख्या

Patna: बिहार में कोरोना बीमारी (Corona Epidemic) से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को बिहार (Bihar) में कोरोना के 4 नए मरीज मिले. सुबह में जहां नवादा के एक मरीज में इस बीमारी की पुष्टि हुई तो वहीं देर रात नवादा और बेगूसराय के तीन लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई.

नवादा और बेगूसराय के हैं मरीज

जानकारी के मुताबिक तीन नए मरीजों में नवादा और बेगूसराय के लोग शामिल हैं जिनमें से एक 16 साल की लड़की नवादा की है जबकि बेगूसराय से ही 40 वर्षीय और 63 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग कोरोना के मरीज के संपर्क में आए थे जिसके बाद वह भी इसकी चपेट में आ गए. इन सभी में कोरोना की पुष्टि आरएमआरआई जांच रिपोर्ट में में की गई है.

सबसे अधिक मरीज सिवान से

इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 64 पहुंच गई है वहीं नवादा में यह आंकड़ा 3 जबकि बेगूसराय में सात हो गया है. मालूम हो कि बिहार में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सिवान में है. राज्य में जहां कुल 64 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले सिवान के 29 है खास बात यह है कि 29 में से 24 लोग एक ही परिवार के हैं. इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों की सीमा सील भी कर दी गई है.

एनएमसीएच से 4 मरीजों को किया जा रहा डिस्चार्ज

वहीं, कोरोना से फिर चार मरीजों ने जंग जीत लिया है. एनएमसीएच से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी मिलेगी. ये सीवान, मुंगेर,नालंदा और गया के मरीज हैं. आइसोलेशन वार्ड में इनका ईलाज चल रहा था. पप्पू कुमार, मोहम्मद फैयाज, स्मिता कुमारी और अमित कुमार ठीक स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 22 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कतर से लौटे मुंगेर के शख्स की हो चुकी है मौ/त

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना के एम्स में मौ/त हो गयी थी, उसके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गए थे. इनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में कोरोना वायरस के संदेह में अब 6,111 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक हो चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *