दूध उत्पादन में नंबर 1 बना बिहार, कॉम्फेड को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ डेयरी का पुरस्कार

पटना | बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) को देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेट डेयरी फेडरेशन का पुरस्कार मिला। केंद्रीय पशुपालन व डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने दिल्ली में पशुपालन की प्रबंध निदेशक शिखा श्रीवास्तव को पुरस्कार के तौर पर प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया। इडिया डेयरी अवार्ड 2020 के ज्यूरी द्वारा कुल 17 विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार दिया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टेट डेयरी पुरस्कार कॉम्फेड को मिला। यह पुरस्कार गुणवत्तापूर्ण सुधा दूध उत्पादन एवं सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादों के निर्माण, बिक्री आदि में उत्कृष्ठ पाया गया।

शिक्षक नियोजन की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग में बनेगा सेल
राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग में सेल बनेगा। यह कंट्रोल रूम की तरह काम करेगा। सेल में तीन अधिकारी होंगे। विभिन्न नियोजन इकाइयों से बहाली को लेकर मिल रही शिकायत के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय यह व्यवस्था कर रहा है। सभी जिलों में कक्षा एक से आठ तक के लिए 90763 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। पंचायत नियोजन इकाई में किसी भी प्रकार की नियोजन में बाधा डालने की स्थिति में पंचायती राज विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। प्रखंड व अन्य प्रांरभिक शिक्षक नियोजन इकाई के माध्यम से शिक्षकों का नियोजन के लिए योग्य अभ्यर्थी को एक दिन ही नियोजन पत्र कैंप के माध्यम से बांटने का लक्ष्य रखा गया है। नियोजन पत्र बांटने के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगेगा। नियोजन पत्र देने के पहले ही अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट की जांच पूरी करा लेनी है।

दरभंगा में सबसे अधिक रिक्ति : दरभंगा में सबसे अधिक रिक्ति 8244 है। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर 4806, गया 2502, पटना 2272 और भागलपुर में 2012 रिक्ति है। कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्ति हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंगला के 135 पद की रिक्ति बतायी गई है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सेल बन जाएगा। इसमें तीन अधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे। नियोजन इकाइयों से मिलने वाली शिकायत पर ये अधिकारी जांच करेंगे। जिलों के अधिकारियों और संबंधित नियोजन इकाइयों से बात कर मामले का समाधान कराएंगे।मार्च के अंत तक विभिन्न नियोजन इकाइयों चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलना है। इसमें एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों का नियोजन होना है।

मेधा सूची पर आपत्ति 17 जनवरी तक लेकर आपत्ति का निराकरण 21 जनवरी तक करना है। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी, जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन 24 फरवरी तक, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची सार्वजनिक 29 फरवरी तक, मेधा सूची एवं आरक्षण रोस्टर पंजी के अनुरूप रिक्ति के अनुसार चयन सूची 5 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और शिक्षकों को नियोजन पत्र 31 मार्च तक।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *