पटना में बढ़ा ऑटो का भाड़ा, गांधी मैदान-पटना जंक्शन के बीच किराया अब 10 रुपए

पटना | गांधी मैदान और पटना जंक्शन के बीच ऑटो किराया में दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। ऑटो चालाकों ने बुधवार को बैठक करके सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। पहले किराया 8 रुपए था, अब 10 रुपए लगेंगे। ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने बताया कि तीन साल से किराया में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। बैठक में मो. बदरुद्दीन, मो इरफान, विजय कुमार, मो आलम, राजू कुमार आदि मौजूद थे।

राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 9 डाेरमेट्री और 5 बेडरूम की सुविधा बहाल, पुराने को किया गया अपग्रेड, आईआरसीटीसी करेगी संचालन
राजेंद्रनगर टर्मिनल के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूर्व मध्य रेल का पहला अपग्रेडेड रिटायरिंग रूम बुधवार से शुरू हाे गया। अार्इअारसीटीसी पूर्वी क्षेत्र काेलकाता के समूह महाप्रबंधक देबाशीष चंद्रा ने इसका उद्घाटन किया। कहा कि इसमें डीलक्स श्रेणी की सुविधा यात्रियाें काे उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 9 डाेरमेट्री व पांच बेडरूम हैं। पूरा परिसर वातानुकूलित है। अार्इअारसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि पहले के खस्ताहाल रिटायरिंग रूम काे अपग्रेड किया गया है। इसकी बुकिंग अार्इअारसीटीसी की वेबसाइट से अाॅनलाइन या अाॅफलाइन भी करार्इ जा सकती है। माैके पर अार्इअारसीटीसी पूर्वी क्षेत्र के समूह महाप्रबंधक देबाशीष चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार, वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया इंचार्ज अमित प्रकाश, मनीष कुमार अादि उपस्थित थे।

एसी डीलक्स रूम : डबल बेड व कमरे में अलमारी भी। कंबल कवर के साथ अाैर बेडशीट, दाे तकिया व दाे कुशन, टीवी केबुल कनेक्शन के साथ, फ्री वार्इ फार्इ। नहाने के लिए 24 घंटे ठंडा या गर्म पानी। साबुन, शैम्पू व मॉस्चराइजर कंप्लीमेंट्री है। ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर अाॅन डिमांड।
एसी डाेरमेट्री : सिंगल बेड, इंडीविजुअल केबिन। सिंगल कंबल कवर के साथ व बेडशीट। काॅमन टीवी केबल कनेक्शन के साथ। काॅमन एसी व गीजर की सुविधा। फ्री वाई-फाई। खाना अाॅन डिमांड।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *