अप्रैल में होगी बिहार दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा, तैयारी शुरू

दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा अप्रैल में संभावित, बीपीएसएससी : एक साल में प्रक्रिया को पूरा करने का टारगेट, 2446 पदों पर की जानी है नियुक्ति

दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के साथ ही सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर की बहाली के लिए मुख्य परीक्षा अप्रैल में हो सकती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में चयनित 50,072 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की पूर्व निर्धारित योजना के तहत पीटी रिजल्ट के दो महीने बाद मुख्य परीक्षा कराने का टारगेट है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में पीटी का रिजल्ट जारी हुआ था। इस लिहाज से अप्रैल में मुख्य परीक्षा होनी चाहिए।

मुख्य परीक्षा में चयनित छात्र फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत बीपीएसएससी ने एक साल में बहाली की प्रक्रिया को पूरा करने का टारगेट रखा है। बीते साल सितंबर में बहाली को लेकर आयोग के स्तर से विज्ञापन जारी किया गया था। इस लिहाज से अगले 9 महीने में यानी सितंबर पर बहाली प्रक्रिया पूरी हो सकती है। पिछली बार वर्ष 2017 में दारोगा के 1717 पदों को लेकर बहाली की प्रक्रिया के दाैरान कोर्ट में मामला जाने के कारण करीब सवा साल में बहाली प्रक्रिया पूरी हुई थी।

35 दिनों में निकला था पीटी का रिजल्ट : पीटी का रिजल्ट महज 35 दिनों में जारी कर दिया गया था। पिछले साल 22 दिसंबर को 36 जिलों के 495 परीक्षा केंद्रों पर हुई पीटी में 5 लाख 85 हजार 829 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 27 जनवरी को परिणाम आ गया। इसमें पद की अपेक्षा 20 गुणा अधिक परीक्षार्थियों को चयनित किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *