मैट्रिक परीक्षा में फेल होने वाला सोनू बना करोड़पति, बिहार के जमुई का लड़का दे रहा कई लोगों को नौकरी

PATNA : मेरा नाम सोनू कुमार है और मैं बिहार के जमुई का रहने वाला हूं. मुझे आज भी याद है जिस दिन मैं मैट्रिक परीक्षा में फेल हुआ था तो मम्मी पापा के साथ-साथ पूरे गांव के लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे. फेल होने का कारण यह था कि पढ़ने में मन नहीं लगता था और मैं पढ़ाई के नाम पर मात्र टाइम पास किया करता था. आज मेरी उम्र 22 साल है. मैं एक छोटी सी कंपनी का मालिक हूं जिसका सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपया है. मैंने अपनी पहली कमाई से मां के लिए घर खरीदा. आज परिवार के सभी लोग खुश हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जीरो से हीरो बना मेरे लिए आसान न था.सोनू कहता है कि आज मेरी कंपनी में गांव के कई लड़के काम करते हैं और मैं उन्हें समय पर वेतन देता हूं.

सोनू की उम्र मात्र 22 साल है. उसने घर पर हीं नोटबुक बाइंडिंग और कॉपी बनाने की कंपनी खोली है. सोनू घर पर ही नोटबुक तैयार करते हैं और उसे अलग-अलग शहरों में भेजते हैं. सोनू की बनाई हुई नोटबुक पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भेजी जाती है. सोनू का सालाना टर्नओवर करीब 25 लाख रुपए का रहा है.

जनवरी 2023 पहले ही सोनू नें अपनी कंपनी खड़ी की है और इन 13 महीनों में 25 लाख रुपये से अधिक का कारोबार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में 50 लाख रुपये का टर्न-ओवर पार कर जाएंगे. इसी हिसाब से तैयारी भी कर रखी है और डिमांड भी लगातार बढ़ रहा है.

सोनू ने वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी और वह असफल हो गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में आर्थिक परेशानियां थी. जिसके कारण ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कर सके थे. जब परीक्षा में शामिल हुए थे तब पास नहीं हो सके थे. रिजल्ट देखकर काफी हताशा भी हुई थी. सोनू ने बताया कि परीक्षा में फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखा. बाद में मैट्रिक की परीक्षा भी पास की और इंटरमीडिएट की परीक्षा भी पास की. वर्तमान में स्नातक के छात्र हैं.

इसी बीच पिता के काम में हाथ बंटाने के लिए कोलकाता चले गए और वहां जूता बनाने की एक फैक्ट्री में उनके साथ काम करने लगे. तभी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ऋण लेकर घर पर हीं अपना कारोबार खड़ा किया और आज सफल उद्यमी के रूप में अपने गांव सहित आस-पास के युवाओं को प्रेरणा भी दे रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *