पंडित जी की बिटिया बनी अफसर, IAS श्रद्धा शुक्ला ने कोचिंग जाने के बदले लिया घर पर पढ़ने का फैसला, UPSC रैंक 45

मेरा नाम श्रद्धा शुक्ला है और मैं एक आईएएस अधिकारी हूं. इन दिनों 12 फ़ैल सिनेमा को लेकर यूपीएससी और आईएएस अधिकारियों को लेकर सोशल मीडिया सहित तमाम जगहों पर गहन विचार मंथन किया जा रहा है. जैसा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि आईएएस बनने के लिए कोचिंग सेंटर जाना जरूरी है. अगर मैं व्यक्तिगत रूप से अपने अनुभव को साझा करूं तो मुझे लगता है की कोचिंग सेंटर जाने से मदद तो मिलती है लेकिन अगर कोई ठान ले कि घर पर बैठकर अच्छे से पढ़ाई करनी है तो वह सफलता का परचम लहरा सकता है.

श्रद्धा कहती है कि मैं 2021 बैच की आईएएस अफसर हूं. मैं मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूं. मेरा परिवार रायपुर का रहने वाला है. मेरी आरंभिक पढ़ाई रायपुर के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई है. यहां पर मैंने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई की है. इसके बाद मैं डीबी कॉलेज पीजी कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की.

श्रद्धा बताती है कि ग्रेजुएशन के बाद मैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया. कुछ दोस्तों ने कहा कि मुझे कोचिंग सेंटर ज्वाइन करना चाहिए लेकिन मैंने तय कर लिया था कि सेल्फ स्टडी से ही आगे बढ़ाना है. जहां तक मेरा अपना अनुभव है यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किसी महंगे कोचिंग सेंटर में जाने की कोई जरूरत नहीं है.

श्रद्धा यह भी कहती है कि यूपीएससी परीक्षा पास करना कोई आसान काम नहीं है भले आप कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे हो या घर पर. मैंने दो बार यूपीएससी परीक्षा दिया लेकिन असफल रही. तीसरी बार मैंने जमकर मेहनत की और मुझे देशभर में 45 रैंक मिले.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संदेश देते हुए श्रद्धा रहती है कि आपको अधिक से अधिक एनसीआरटी बुक्स पर फोकस करना चाहिए. ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन स्टडी मैटेरियल पढ़ना चाहिए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *