बेरोजगारी में नंबर 1 बना बिहार, विधानसभा में नाइट-गार्ड की नौकरी करेंगे बीटेक और MBA छात्र

बिहार विधानसभा में नाइट-गार्ड की नौकरी करेंगे बीटेक और MBA बेरोजगार, आए 5 लाख से अधिक आवेदन

PATNA: बेरोजगारी को लेकर देश में काफी समय से चर्चा हो रही है। इसको लेकर मोदी सरकार भी विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। वहीँ आप बिहार में बेरोजगारी का आलम देख सकते हैं कि वहां पर नाइट-गार्ड की नौकरी के लिए बीटेक से लेकर एमबीए तक के युवाओं ने आवेदन किया है।

बिहार विधानसभा में नाइट-गार्ड, सफाईकर्मी, माली से लेकर अन्य कई पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। बीटेक, पीजी से लेकर एमबीए तक के पास युवाओं ने आवेदन किया है। अभी इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं इन पदों के लिए इंटरव्यू देने आए युवाओं में बहुत से ऐसे भी हैं जो बीपीएससी के मेंस यानी मुख्य परीक्षा तक का सफर तय कर चुके हैं तो कई ऐसे भी हैं जो दारोगा की मुख्य परीक्षा में बैठ चुके हैं।

विधानसभा में फोर्थ ग्रेड के इन पद पर नौकरी पाने के लिए महज 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है। वहीँ बात करें तो इनके लिए हाइयर एजुकेशन वाले भी कतार में लगे हुए हैं। पुराना सचिवालय में इन दिनों चल रहे इंटरव्यू के लिए सुबह से शाम तक लंबी कतार लगी रहती है। पढ़े-लिखे बेरोजगार अपनी बारी के इंतजार में रहते हैं। इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 37 वर्ष है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *