बिहार में बदला मौसम, पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार

बिहार में मौसम(Bihar Weather) का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश (Rain In Bihar) का सिलसिला जारी है. गुरुवार को दिन में अधिकांश इलाका शुष्क रहा लेकिन देर शाम फिर से बारिश ने दस्तक दी है. अगले दो दिनों तक कई इलाकों में बारिश जारी रहने का अनुमान है.

वैशाली, भोजपुर, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, पटना और वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने जताई है. कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना है. राजधानी पटना (Patna Weather) में शुक्रवार देर रात बारिश शुरु हुई. शनिवार सुबह से भी रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. शाम के बाद बारिश थमने के आसार जताए जा रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *