बिहार में लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून? राज्य में गरमाई सियासत

पटना. बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भाजपा के नेताओं के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या का बढ़ना किसी के हित में नही है.

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भी चाहती है कि जनसंख्या पर नियंत्रण हो लेकिन भाजपा इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देकर सियासत करना चाहती है जो ठीक नहीं है.

इस मामले में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा RSS का एजेंडा लागू करना चाहती है. एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ माहौल को खराब कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तमाम राजनीतिक पार्टियां बैठें और तब फैसला हो जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *