बिहार की बेटी ने सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC, पिता ने कहा- ‘मेरा नाम किया रौशन’: Shweta Kumari

“रूकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता..
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता”।

यह पंक्तियां बिहार की एक ऐसी बेटी पर सटीक बैठती है जिन्होंने अपने परिश्रम के बदौलत अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। आइये जानते है बिहार के इस बेटी के बारे में।

श्वेता बिहार (Shweta Kumari) के छपरा जिले के एकमा नगर पंचायत की रहने वाली हैं। उनके गांव का नाम हँसराजपुर है। श्वेता बिहार की एक ऐसी बेटी हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के सहायता से खुद पर भरोसा रखकर यूपीएससी की परीक्षा पास की हैं। उनके इस सफलता से उनके पूरे गांव के लोग काफी खुश हैं। श्वेता के जिले में भी खुशी का माहौल है।

श्वेता (Shweta Kumari Bihar) के पिता स्वर्गीय अनिल सिंह की तमन्ना थी कि उनकी बेटी यूपीएससी की परीक्षा पास करके अफसर बने। श्वेता ने अपने पिता के सपनों को साकार किया है। श्वेता के पिता अब इस दुनिया में नही हैं पर उनकी बेटी ने अपने मेहनत से उनके ख्वाहिश को पूरा किया। श्वेता कहती हैं कि आज उनके पिता होते तो काफी खुश होते। उनकी कमी श्वेता को हमेशा खलेगी।

श्वेता के गांव के लोग उनकी सफलता से काफी खुश हैं। उनके गांव के लोगों का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। आज उनके वजह से उनके गांव को भी पहचान मिली है। आज उनके गांव का नाम फक्र से लिया जा रहा है। यह सब श्वेता के कारण ही हो सका है। गांव के लोग अपनी इस बेटी पर गर्व महसूस करते हैं।

श्वेता ने अपने परिवार के स्थिति को समझा और मेहनत करती गईं। इस मेहनत का परिणाम है कि आज वह UPSC 2020 की परीक्षा में 456वीं रैंक लाकर कामयाबी हासिल की हैं। बिहार की इस बेटी की जितनी तारीफ की जाए कम है। श्वेता कुमारी आज लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो इस कठिन परीक्षा की तैयारी में लगी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *