अभी-अभी: पटना सहित पूरे बिहार में बारशि शुरू, दिन में ही छा गया घुप्प अंधेरा

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. मंगलवार की सुबह अचानक ही मौसम का मिजाज बदल गया और तेज बारिश होने लगी. बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही है. हवा इतनी तेज है कि कई पेड़-पौधे भी गिर गये हैं. मंगलवार की सुबह होते ही आसमान बादलों से घिर गया. आंधी के साथ बिजली चमकने लगी. आसमान में गड़गड़ाहट के साथ देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई.

बिहार के छपरा, सीवान, बक्सर समेत करीब दर्जन भर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मंगलवार से लेकर गुरुवार तक बारिश के हालात रह सकते हैं.

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश के हो रहे हैं, और कई जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज सुधरने के आसार फिलहाल कम हैं. दक्षिण पश्चिम से लेकर प्रदेश के पूर्वोत्तर के कई जिलों में अगले तीन दिन अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है. जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा. जिससे और बारिश होने के आसार हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *