पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश, मौसम बदला.. प्रचंड गर्मी से मिली राहत

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बीती रात से हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है. पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था. झुलसा देने वाली गर्मी से लोग जून के पहले हफ्ते में परेशान दिखे लेकिन अब अचानक से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. बता दें कि बिहार में मानसून की एंट्री में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन उसके पहले हुई यह बारिश लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर देगी.

राजधानी पटना के अलावे भोजपुर, अरवल, रोहतास और वैशाली के कुछ इलाकों में सुबह 4 बजे के बाद बारिश हुई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं और कई जगहों पर वज्रपात से की भी खबर है. इसके अलावे गया, जहानाबाद, सारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, नालंदा, नवादा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है.

मौसम विभाग में बीती रात कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. रात 12 बजे के बाद अचानक बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने लगा था और इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. आपको बता दें कि बिहार के ज्यादातर जिलों में पिछले हफ्ते भर से मौसम का मिजाज बेहद कड़ा देखने को मिला है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि मानसून बिहार में समय से पहुंच जाएगा और इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *