पटना में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 17 संक्रमित मिले, 3693 लोगों की कोरोना जांच

3693 लोगों की हुई कोरोना जांच, सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 पहुंची, चिंता पटना में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 17 संक्रमित मिले

पटना में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को एक डॉक्टर और महिला नर्स समेत 17 नए मरीज मिले। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तैनात हैं। महिला नर्स गर्दनीबाग अस्पताल में कार्यरत है। डीपीएम डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सीएस कार्यालय के माध्यम से अलग-अलग अस्पतालों में3693 लोगों की जांच की गई थी। 14 लोग संक्रमित पाए गए।

संक्रमितों में तीन पटना सिटी जबकि खुसरुपुर, फतुहा, कुम्हरार, बेऊर, फतेहजंगपुर, संपतचक, यारपुर, ऐतबारपुर और गर्दनीबाग के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा पीएमसीएच में 87 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पटना के चार समेत कुल सात संक्रमित मिले हैं। पटना के संक्रमितों में एक सुल्तानगंज, एक पुलिस लाइन (बुद्धा कॉलोनी) और एक पीएमसीएच के डॉक्टर तथा एक महेंद्रु के निवासी हैं। इसके अलावा दरभंगा के दो तथा शिवहर के एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को शहर और ग्रामीण इलाके के अलग-अलग मोहल्लों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों से भीड़ वाले जगहों से बचने, मास्क पहने और लक्षण मिलने पर नजदीकी जांच केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *