मंदिर में घुसकर सीसीटीवी मोड़ा और उड़ा ले गए दो करोड़ की मूर्ति

Patna: चोरों ने पूर्णिया (Purnia) में भगवान के घर यानि मंदिर को नि’शाना बनाया है. शहर के सहायक खजांची थाना के रजनी चौक के पास सौ साल पुरानी राम जानकी ठाकुरबाड़ी से चोर अष्टधातु की तीन मूर्तियां (Statue) चु’रा ले गए. भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता की अष्टधातु की ये तीनों मूर्तियां 1922 ईस्वी की ही बताई जाती हैं. चो’री की सूचना मिलते ही मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों की भी’ड़ इकट्ठा हो गई.

चो’री की घ’टना के बाद लोग हं’गामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने मंदिर के पुजारी मुरारी बाबा पर ही मूर्ति चो’री का आ’रोप लगाया है. चो’र इतने शातिर थे कि मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरा का रुख भी दूसरी ओर मोड़ दिया इसके अलावे डीवीआर से भी छे’ड़छाड़ की. स्थानीय अनिल चौधरी और अशोक मिश्रा ने बताया कि चो’री गयी मूर्तियां सौ साल पुरानी हैं जिनका अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य तकरीबन दो करोड़ रुपये है. उन्होंने मंदिर के पुजारी मुरारी बाबा पर ही आ’रोप लगाते हुये कहा कि उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है. वो मंदिर के पास सोये थे इसके बावजूद भी कैसे मूर्ति की चो’री हुई इसकी जांच की जाए.

मंदिर में घुसकर सीसीटीवी मोड़ा और उड़ा ले गए दो करोड़ की मूर्ति

मंदिर के पुजारी ने कहा कि मुरारी बाबा पर लगे आरो’प गलत हैं. उन्होंने कहा कि सुबह में जब वो लोग जागे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा है और मंदिर से तीनों अष्टधातु की मूर्तियां चो’री हो गई हैं. मंदिर से सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति की चो’री की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे. एसपी ने कहा तीनों मूर्तिंया अष्टधातु की है जो काफी पुरानी हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से कुछ खास नहीं मिल पाया है लेकिन उन लोगों को कुछ लीड मिला है. जल्द ही मा’मले पर से पर्दा’फाश हो जायेगा.

पुलिस ने मुख्य पुजारी मुरारी बाबा को भी हिरा’सत में लिया है. पूर्णिया में मंदिर से मूर्ति’यों की चो’री की घटना पहली नहीं है. इससे पहले 2015 में रामनगर से भी करोड़ों रुपये के अष्टधातु की मूर्ति की चो’री हुई थी. इसके अलावा कई मंदिरों से मूर्तियों की चो’ हुई हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *